लखनऊ/अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात भवन के लिए अयोध्या में भूमि आवंटित की गयी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात यात्री निवास निर्माण हेतु प्रदेश के बजट में 10 करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है।
इस को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण सहित 25 प्रतिनिधियों ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किये। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल अपने मंत्रिमंडल सहित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर उतरे। वहां पर कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगुवानी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।
यह भी पड़े-अयोध्या न जाने वाले नेताओं को सीएम योगी ने चेताया
तत्पश्चात एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला श्रीरामलला मंदिर पहुंचा, जहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों चम्पत राय,डा0 अनिल मिश्र,राजेन्द्र सिंह पंकज,गोपाल राव, पुजारी सत्येन्द्र दास ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के साथ मंदिर में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। अगले चरण में मुख्यमंत्री वहां से निकलकर अयोध्या के पंचशील होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।
सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करोड़ों देशवासियों के लिए अमृत उत्सव समान है। हर एक हिन्दू का एक संकल्प था कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। प्रभु श्रीराम चन्द्र की कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर की भूमिपूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य प्रधानमंत्री को प्राप्त हुआ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि पूर्व में आप सभी को ज्ञात है कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात भवन के लिए भूमि आवंटित की गयी है इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चैधरी सहित गुजरात के कैबिनेट मंत्रिगण, मुख्य अधिकारीगण सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सम्मानित पत्रकार बन्धु समेत छायाकार उपस्थित रहे।