क्रीड़ा भारती के इस अयोजन में जुटेंगे देशी विदेशी 5 हज़ार से ज्यादा लोग
लखनऊ। विगत 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम-लला जी की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद संघ का आनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 10 मार्च को अयोध्या में *रन-फॉर-राम* नाम से हॉफ-मैराथन के आयोजन में देश-विदेश से प्रतियोगी जुटेंगे। अयोध्या जी में राम-पथ और भक्ति-पथ पर आयोजित कार्यक्रम के लिए 3 हज़ार से ज्यादा देशी-विदेशी लोगों ने स्पेशल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
श्री सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि यह एक महत्वपूर्ण और उत्साहभरा क्रीडा आयोजन है जो देशी और विदेशी प्रतियोगियों को एक साथ मिलाकर भाग लेने का अवसर प्रदान कर रहा है।इस प्रकार के आयोजन समय समय पर क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित किये जाते रहते है। यह आयोजन फ़िटनेस के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है जो कि आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में होने जा रहा है। हर वह व्यक्ति जो 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है इस इवेंट में प्रतिभाग कर सकता है।