लखनऊ। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रमेश कुमार ने जानकारी दी कि ग्रामीण खेल लीग का आयोजन सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं विकास खंड, जनपद और जोन स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन जैसी विधाएं शामिल हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों की आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2024 से किया जाएगा।
पंजीकरण प्रक्रिया:
इच्छुक खिलाड़ी अपनी जन्मतिथि, पहचान, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित खेल में पंजीकरण करा सकते हैं।
तिथियां और स्थान:
- विकास खंड स्तर: 22 से 26 दिसंबर 2024
- जनपद स्तर: 27 और 28 दिसंबर 2024, ग्रामीण स्टेडियम मऊ, नगर पंचायत मोहनलालगंज
फुटबॉल, जूडो और भारोत्तोलन में ओपन ट्रायल के जरिए टीम का चयन किया जाएगा। ट्रायल 27 दिसंबर 2024 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे:
- फुटबॉल: चौक स्टेडियम
- जूडो: जूडो हॉल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम
- भारोत्तोलन: वेटलिफ्टिंग हॉल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम
खिलाड़ी अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संबंधित विकास खंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
नोटः- अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी आशीष मिश्रा, लखनऊ मोबाइल नम्बर 9455999905 से सम्पर्क करें।