Wednesday, January 22, 2025
More

    यूपीटीए राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में रुशिल, शक्ति, अरुंधति ने जीता खिताब

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में  चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए मुकाबलों में मेंस वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुशिल खोसला ने खिताब जीत लिया। इसके अलावा जूनियर वर्ग में अंडर 18 और अंडर 16 बालिक वर्ग में शक्ति मिश्रा और अरुंधति ने भी चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।

    मेंस वर्ग का फाइनल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों रुशिल खोसला और कमलेश शुक्ला के बीच खेला गया। मैच के दौरान नस खिंच जाने से कमलेश शुक्ला ने मैच बीच में ही छोड़ दिया। जिस समय कमलेश शुक्ला ने मैच छोड़ उस समय रुशिल खोसला 3-0 से आगे थे।
    इसी तरह अंडर 16 बालिका वर्ग में अरुंधती सिंह डागुर ने आयरा को 6-3 से सीधे सेटों में पराजित कर दिया।

    एक अन्य जूनियर फाइनल यानी अंडर 18 में शक्ति मिश्रा ने एकतरफा मुकाबले में सासा कटियार को 6-3 से हरा कर खित पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को यूपीटीए सचिव पुनीत ने सम्मानित किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular