Saturday, January 18, 2025
More

    एस. आर. ग्लोबल कॉलेज ने जीता 20वीं कर्नल एस. एन. मिश्र ओ. बी. ई. मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेट का ख़िताब

    लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित एस. आर. ग्लोबल कॉलेज ने कर्नल एस. एन. मिश्र स्कूल को 93 रन से हराकर 20वीं कर्नल एस. एन. मिश्र ओ. बी. ई. मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में एस. आर. ग्लोबल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाये। प्रणव ने 29 और हिमांशु रावत ने 21 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली।

    इसके जवाब में कर्नल मिश्र स्कूल की टीम मात्र 30 रन पर ऑल-आउट हो गई। टीम के किसी भी बल्लेबाज ने टिककर खेल नहीं दिखाया। एस. आर. ग्लोबल कॉलेज के गेंदबाज अंश यादव ने 2 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं, कर्नल मिश्र स्कूल के गेंदबाज समर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

    प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए:

    • बेस्ट बैट्समैन: दीपक गुप्ता (कर्नल मिश्र स्कूल, साउथ सिटी)
    • बेस्ट बॉलर: अंश यादव (एस. आर. स्कूल, सीतापुर रोड)
    • बेस्ट आल-राउंडर: कुमार अभिनव (एस. आर. स्कूल, सीतापुर रोड)

    समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रीति बाजपेई (पूर्व डीन, बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, दुबई) और श्री टी. एन. मिश्र (संस्थापक, कर्नल एस. एन. मिश्र ओ. बी. ई.) ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा सिंह और टूर्नामेंट सेक्रेटरी आलोक भारद्वाज भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular