Sunday, February 16, 2025
More

    गांव की इस बच्ची के गेंदबाजी एक्शन के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर और जहीर खान, शेयर किये वीडियो

    लखनऊ । रघुबीर शर्मा । महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने राजस्थान की एक छोटी सी बच्ची  के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ की है। यह तारीफ सोशल मीडिया पर हुई, जहां तेंदुलकर ने सुशीला मीना का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती दिख रही हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन में जहीर खान के गेंदबाजी एक्शन की झलक नजर आ रही थी, जिससे तेंदुलकर भी प्रभावित हुए।

    सचिन तेंदुलकर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “शानदार! देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर, क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है?” जहीर खान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बिल्कुल! मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन बहुत प्रभावी और शानदार है। यह काफी प्रतिभाशाली लग रही है।

    ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट की घोषणा कर भावुक हुए अश्विन, विराट ने गले लगाकर संभाला,वीडियो ने सबका दिल छू लिया

    12 वर्षीया सुशीला मीना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली हैं और पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदने के तरीके के कारण जहीर खान की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है।

    तेंदुलकर और जहीर के बीच इस बातचीत ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही, सुशीला की ट्रेनिंग के लिए कुछ कारपोरेट कंपनियों से मदद के प्रस्ताव भी आए हैं, जो उसकी क्रिकेट यात्रा को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular