Sunday, October 13, 2024
More
    Homeखेलउत्तर जोन को हरा साई शक्ति बनी हॉकी चैंपियन

    उत्तर जोन को हरा साई शक्ति बनी हॉकी चैंपियन

    • फाइनल मुकाबले में साई शक्ति की टीम ने 5-1 ने उत्तर जोन को हराया 
    लखनऊ। साई शक्ति ने साई शक्ति की टीम ने 5-1 के हरकार चैंपियन बन गयी है । गोमतीनगर विजयंतखण्ड स्थित पदमश्री मो० शाहिद हाकी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित हो रही प्रथम हाकी इण्डिया जूनियर पुरुष इंटर जोन प्रतियोगिता का फाइनल व तीसरे स्थान के लिए मैच आयोजित किया गया।
    फाइनल मैच साई शक्ति व उत्तर जोन के मध्य खेला गया, जिसमे साई शक्ति की टीम ने 5-1 के हरकार चैंपियन बनी। तीसरे स्थान के मैच में साई बल ने ईस्ट जोन को 6-4 के अन्तर से परास्त कर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी उत्तर जोन के राहुल राजभर एवं तीसरे स्थान के मैच में साईं बल के राहुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया।
    तीसरे स्थान के मैच में साई बल ने ईस्ट जोन को 6-4 के अन्तर से परास्त कर ट्रॉफी अपने नाम की।

    अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेंगे उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ी

    फाइनल मैच के दौरान उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिश चन्द्र यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं डा आरपी सिंह, निदेशक खेल उ०प्र०,  सैययद अली (पूर्व ओलम्पियन)  रंजना गुप्ता (अन्तर्राष्ट्रीय खेलाडी) व अजय कुमार सेठी जी क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी एवं रंजीत राज, उपकीडा अधिकारी स्टेडियम प्रभारी ’भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में छः टीमो ने प्रतिभाग किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular