Wednesday, February 12, 2025
More

    सारिक एलेविन टीम ने जीता फाइनल किक्रेट मैच 

    kamlesh verma

    लखनऊ। रहीमाबाद किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुक्की एलेविन रहीमाबाद व सारिक एलेवन के बीच कडा मुकाबला हुआ जिसमें सारिक एलेवन की जीत हुई विजेता टीम को सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया ने सोलह हजार रुपए नकद व टा्फी उपविजेता टीम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज यादव ने आठ हजार रुपए नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
    रहीमाबाद में रहीमाबाद किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें  बालामऊ, महमूद नगर, संडीला सहित कुल बत्तीस टीमों ने भाग लिया था। लीग मुकाबले में मुक्की एलेविन रहीमाबाद व सारिक एलेवन ने फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुक्की एलेविन ने जीत के लिए बारह ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा जिसे सारिक एलेवन ने आठ  ओवर में पूरा कर लिया।
    फाइनल मैच में मलिंगा को मैन आफ द मैच दिया गया इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज रहमान आफाक बेस्ट बैटमैन आसिफ अच्छे बालर मुफीज गाजी बेस्ट कैच बब्लू को नकद सहित ट्राफी दी गई।इस अवसर पर पूर्व प्रधान सहिजना संतोष यादव, आरिफ, पूर्व प्रधान दौलतपुर सुलेमान बेग, आसिम पूर्व जिला पंचायत सदस्य उस्मान हुसैन, पवन यादव, प्रदीप कुमार पूर्व बीडीसी आफाक हुसैन, सपा के विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट का आयोजन व संचालन अजमी आफाक ने किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular