Tuesday, December 10, 2024
More

    टीयूवी कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल

    kamlesh verma

    लखनऊ । मलिहाबाद में तेज रफ्तार से आ रही टीयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चालक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    मुमताज पुत्री इमाम बख्श निवासी मोहन रोड आलमनगर लखनऊ जो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।गुरुवार सुबह वह अपनी स्कूटी यूपी 32 के ई 1137 से कार्यालय आ रही थी।जैसे ही वह महमूद नगर देवम रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो हरदोई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टीयूवी यूपी 30 टी 1919 अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी पटरी पर पहुंच गई और लखनऊ तरफ से आ रही मुमताज की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवती स्कूटी सहित सड़क के नीचे खाई में जा गिरी राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुमताज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular