Tuesday, December 10, 2024
More

    एसडीएम ने चकमार्ग व नाली पर अवैध कब्जे समेत सिंचाई की शिकायतें सुनी

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम डा० शुभी सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत आदमपुर मितौली के प्रधान विनोद वर्मा की मितौली माइनर की सफाई व खुदाई ना होने पर टेल तक पानी नहीं पहुंचने पर किसानों की हजारों बीघे धान की फसल की रोपाई व सिंचाई नहीं हो पाती है, उपरोक्त ग्राम प्रधान ने मितौली माइनर की  सफाई व खुदाई ना होने से बारिश में जल निकासी ना होने से धान की फसल डूबने से किसानों के नुकसान पर एसडीएम डा० शुभी सिंह अधिशासी अभियंता (सिंचाई) को मितौली माइनर की सफाई व खुदाई का निर्देश दिया।
    अजय कुमार निवासी पूरनपुर में बिजली बिल सही करा कर भुगतान जमा करने के बाद कनेक्शन काटने हेतु प्रार्थना पत्र दिया. अखिलेश कुमार निवासी पूरनपुर ने बताया कि उसका नाम ग्राम रघुनाथ खेड़ा सरगना निगोहा तहसील मोहनलालगंज स्थित भूमि 286/0625  हे० जो  वरासतन तनहा दर्ज उपरोक्त भूमि के एक बीघा से ज्यादा रकबा पर हरीशंकर निवासी रघुनाथ खेड़ा के जबरन कब्जा करने की शिकायत की। ककुहा खेड़ा गांव के देवतादीन ने सार्वजनिक  चकमार्ग व नाली पर किये गए कब्जे की शिकायत, खरेहना गांव निवासी रामस्वरूप पांडे ने गांव में लगे दो इंडिया मार्का  हैण्डपम्प खराब होने से पानी ना मिलने की शिकायत की  शिकायतकर्ता रामस्वरूप पांडे ने पिछले माह मई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवसों को उपरोक्त दोनों नल ठीक कराने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
    एसडीएम ने  मौजूद बीडीओ मोहनलालगंज को नल ठीक कराने के निर्देश दिया।एसडीएम मोहनलालगंज डॉ० शुभी सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपरोक्त के अलावा राजस्व, पुलिस, बिजली, सिंचाई समेत अवैध कब्जों की प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित मातहतों को निर्देश दिया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular