Friday, March 21, 2025
More

    एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

    kamlesh verma

    लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक सतर्क है।गुरुवार को मलिहाबाद क्षेत्र के कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज और जावेद अली इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षो में लगे सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का नियमित परीक्षण किया जाए। साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर कही भी अनियमित्ता पाई गई तो ज़िम्मेदारो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular