Sunday, March 16, 2025
More

    एसडीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण

    kamlesh verma

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने मलिहाबाद ब्लॉक में 2 सेंटर गेहूं क्रय हेतु बनाए है।गुरुवार को एसडीएम नवीन चंद्र निरीक्षण करने क्रय केंद्र पहुँचे किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।एसडीएम मलिहाबाद का पद ग्रहण करते हुए ही गेंहू क्रय केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए पहुँचे जहाँ पर काटा बाँट बोरी सिलाई मशीन चलना सहित रख रखाव की सुविधाओं का निरीक्षण किया।

    साथ ही क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों के बैठने और पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया।मलिहाबाद के पीसीएफ गोदाम प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जब से गेहूं क्रय केंद्र खुला है तब से अभी तक 50 कुंतल गेंहू ही क्रय किया गया है।अगले दो तीन दिनों में गेहूं आना शुरू हो जाएगा अभी जिन किसानों का गेंहू आया है उन सभी किसानों के पैसे बैंक एकाउंट में आरटीजीएस की प्रक्रिया चल रही है।

    किसानों के जरूरी कागजात अगर पूर्ण है तो उसी दिन किसान को पैसा दिया जा रहा है।जो गेंहू खरीदा जा रहा है उसको बोरी में भरकर सुरक्षित रखा जा रहा है।आरएफसी गोदाम पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम ने गेहूं क्रय संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही गोदाम प्रभारी प्रज्ञा सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र पर आए हुए किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular