Monday, September 9, 2024
More
    Homeखेलरिंकू सिंह की मेरठ मावरिक्स की लगातार दूसरी जीत, डकवर्थ लुइस से...

    रिंकू सिंह की मेरठ मावरिक्स की लगातार दूसरी जीत, डकवर्थ लुइस से काशी रुद्रास विजयी

    लखनऊ। यूपी टी20 लीग में मंगलवार को पहले मैच में काशी रुद्रास ने वर्षा से बाधित पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम से गोरखपुर लायंस को हराया, दूसरे मैच में रिंकू सिंह की मेरठ मावरिक्स ने एक और जबरदस्त जीत दर्ज की। मेरठ मावरिक्स ने इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में समीर रिजवी की कानपुर सुपरस्टार्स को एकतरफा 6 विकेट से हराया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में मेरठ ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेरठ की यह लगातार दूसरी जीत है, कानपुर की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करने आई कानपुर के लिए उनके सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के से 73 रन बनाए।

    शौर्य सिंह ने 25 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान समीर रिजवी इस मुकाबले में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और 12 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। बाकी सारे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम 152 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। मेरठ से जीशान अंसारी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 5 विकेट लिए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए। स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने पारी को संभाला। चिकारा ने 13 गेंद पर 23 और कौशिक ने 19 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज उवैश अहमद और कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। उवैश ने 34 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के से 48 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 35 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के से 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular