Tuesday, December 10, 2024
More

    भाजपा अमेठी मंडल के सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारियों का सम्मान 

    अशोक सिंह

    लखनऊ।  विकास खंड  गोसाईगंज अंतर्गत हसनापुर गांव मे अमेठी सेक्टर संयोजक ब्रजेंद्र वर्मा द्वारा अमेठी मंडल के सेक्कर संयोजक एवं सेक्टर प्रभारियों के सम्मान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बैठक मे भाजपा मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी की उपस्थिति मे आयोजक द्वारा सभी  को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
            भारतीय जनता पार्टी अमेठी मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर बूथ स्तरीय कमेटियों का सत्यापन कार्य कराया जा रहा था अमेठी मंडल के सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारियों द्वारा निहित समय मे सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया ।
    मंडल के सेक्टर प्रभारियों  व संयोजकों के सम्मान मे अमेठी सेक्टर संयोजक ब्रजेंद्र वर्मा उर्फ कल्लू वर्मा द्वारा हसना पुर स्थित राइस मिल पर स्वागत समारोह का आयोजन किया ।
    आयोजक कल्लू वर्मा द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा अमेठी मंडल प्रभारी पूर्व सांसद रीना चौधरी भाजपा जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा समेत सेक्टर संयोजक व प्रभारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular