Post Views: 380
-
फाइनल में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को 48 रन से हराया
लखनऊ । सिक्योरिटी हंटर्स ने मैन ऑफ़ द मैच अमित सिंह (44 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और रामआशीष यादव (36) की उम्दा पारी के सहारे आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में खिताबी जीत के साथ विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर आयोजित लीग के रविवार को खेले गए फाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स ने इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को 48 रन से पराजित किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाये। टीम को अमित सिंह (44 रन, 40 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और रामआशीष यादव (36 रन, 31 गेंद, 4 चौके) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।
उनके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी और अमित बिश्नोई (25) व संतोष यादव (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से मनीष झा ने 21 और सौरभ ने 28 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किये। प्रशांत यादव व राम देव को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स की टीम 17.1 ओवर में 111 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और 18 रन पर शीर्ष दो विकेट गंवाने के बाद 34 रन पर 5 विकेट गिरने से टीम मुश्किल में फंस गई थी। टीम से रोहित व सुरेश भास्कर 19-19 रन और सूर्यांश त्रिपाठी 17 रन बनाते हुए टिक कर खेल सके जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सके। सिक्योरिटी हंटर्स से अमित सिंह ने 26 रन देकर 3 और जय सिंह ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये जबकि रामआशीष यादव, निखिल कुमार पासवान व प्रदीप सिंह को एक-एक विकेट मिले।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने पुरस्कार वितरित किये। विशिष्ट पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अमित सिंह (सिक्योरिटी हंटर्स), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रामआशीष यादव (सिक्योरिटी हंटर्स), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रोहित और सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार श्यामजी दुबे (ऑपरेटिंग अवेंजर्स) चुने गए।
मुख्य अतिथि आदित्य कुमार ने विजेता व उपविजेता दोनो टीमों को बधाई दी। इसके साथ टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मंडल क्रीड़ा अधिकारी व सीनियर डीसीएम अंबर प्रताप सिंह एवं अन्य सहयोगी स्टाफ की सराहना की। उन्होने कहा कि किसी भी स्पर्धा में भाग लेने का जज्बा, जीत व हार से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है तथा नियमित अन्तराल पर ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओ में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी व सीनियर डीसीएम अंबर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ प्रथम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/कोचिंग, मंडल वित्त प्रबंधक , जनसंपर्क अधिकारी तथा मण्डल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।