Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊबच्चों को स्कूल भेजकर उनका जीवन सफल बनाएं-मुख्यमंत्री

    बच्चों को स्कूल भेजकर उनका जीवन सफल बनाएं-मुख्यमंत्री

    लखनऊ। ‘‘स्कूल चलों अभियान-2022‘‘ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिक्षा जीवन में परिवर्तन का आधार है। उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत एक स्कूल को गोद लें तथा उसमें सोलर पैनल, लाइव्रेरी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराये।
    उन्होने अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि घर-घर जाकर स्कूल जाने लायक छात्र-छात्राओं का नजदीक के प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दो वर्ष के बाद पुनः स्कूल चलों अभियान संचालित किया जा रहा है।  कोरोना में प्राथमिक शिक्षा ही सर्वाधिक प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जा रही है। अभिभावकों को प्रेरित करके छात्र-छात्राओं को ड्रेस तैयार कराना सुनिश्चित करें।
     जनपद लखनऊ मण्डल में सभी 1608 परिषदीय विद्यालयों एवं 8 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों  में टीवी/एलईडी के माध्यम से स्कूल चलों अभियान का सीधा प्रसारण कराया गया। मुख्य कार्यक्रम मड़ियांव अटल बिहारी बाजपेई मॉडल स्कूल के विद्यालय में आयोजित किया गया।
    कार्यक्रम में मंडल आयुक्त लखनऊ  रंजन कुमार जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश , सदस्य विधान सभा अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर बीएसए विजय प्रताप सिंह, उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट लखनऊ, अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अपर निदेशक बेसिक तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे।
    मंडलायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान प्रदेश स्तर पर बहुत बड़े उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कोरोना के उपरांत खुले स्कूलों के कारण बच्चों में खुशी की लहर है। बेसिक शिक्षा विभाग में अभी बहुत कार्य बाकी है प्राथमिक स्कूलों को लेकर समाज में चुनौतियां ज्यादा है अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने से कतराते हैं।
    हमें आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करना होगा। अभिभावक अपने बच्चों को हिंदी में शिक्षा दिलाने से परहेज करते हैं इसको लेकर जनता की सोच बदलनी होगी इसके लिए प्राथमिक स्कूलों के बच्चों व निजी स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं। प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बेहतर करके दिखाएंगे ताकि दोनों स्कूलों के अन्तर को खत्म किया जा सके। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अधिक शिक्षाविद् है।
    हमें इस कार्य के लिए टीवी, सोशल मीडिया, इंटरनेट इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए जनता को जागरूक करना होगा। हमें शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना है जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए उनकी काउंसलिंग हो उसके उपरांत भी यदि वह ना समझे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए ताकि हर बच्चा शिक्षित हो सके।
    प्रदेश सरकार द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय स्थापित कराए गए हैं जिसका मूल उद्देश्य शिक्षा को आसान बनाना है। बच्चे तो उस मिट्टी के समान है जिसमें शिक्षक बच्चों को जिस सांचे में डालेंगे बच्चा उसी का आकार ले लेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील को खा कर उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाय।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा को निखारना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा सभी को एक स्कूल गोद लेने की शपथ दिलाई ।
    इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं व ग्राम प्रधानों को तथा अच्छे अंक प्राप्त किये हुए बच्चों को साथ ही स्कूल चलो अभियान में जिन बच्चों ने गरीब बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। मंडल आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य के द्वारा  अटल बिहारी बाजपेई मॉडल स्कूल को गोद लेने की घोषणा की गई।
    कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने सभी जनप्रतिनिधियों, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, प्रधान, विधायक, बीएसए  विजय प्रताप सिंह, उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट लखनऊ, अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अपर निदेशक बेसिक तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व् कर्मचारी ,सूचना विभाग के अधिकारी तथा अन्य के अलावा अभिभावकों के कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर तथा सोलर पैनल लगाए जाने की घोषणा की गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular