Wednesday, December 11, 2024
More

    होली में न होने पाए सीवर की समस्या, सुएज ने की तैयारी

    लखनऊ। होली के त्योहार को ध्यान रखते हुए सुएज इंडिया ने शुक्रवार को जोनल इंचार्ज और सुपरवाईजरों के साथ एक बैठक की। बैठक का आयोजन भरवारा एसटीपी प्लांट पर किया गया था। इस अवसर पर सुएज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने सुरक्षा के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता बेहतर करने और शिकायतों के तत्काल निवारण पर जोर दिया।

    नगर के 88 वार्डों के सुपरवाइजर और 6 जोनों के जोनल इंचार्ज के साथ हुई इस मोटिवेशनल मीटिंग का के बारे में राजेश मठपाल ने बताया कि हम लोग समय-समय पर इस तरह की मीटिंग करते रहते हैं। होली का त्योहार आ रहा है जिसको लेकर शहर की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखते हुए जिससे कहीं सीवर ओवर फ्लो जैसी दिक्कतें न हो, टीम को निर्देशित किया गया।

    साथ ही सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सीवर सफाई के लिए सरकार की गाइडलाइन मैनुअल स्कैवेंजिंग और नो मैन्होल एंट्री का पालन करने पर चर्चा की गयी। इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश देते हुए बताया गया कि उसका उल्लंघन करने पर नियमों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में टीम के साथ कार्यों की गुणवत्ता को और भी बेहतर करने और समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने पर भी चर्चा हुई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular