लखनऊ। शिया पी जी कालेज लखनऊ में तीन दिवसीय शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 का शानदार समापन हुआ। आज के दिन के खेलों में बैडमिंटन (सिंगल) महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर तैय्यबा बानों द्वितीय स्थान जाजा बतूल नकवी एवं तृतीय स्थान तैय्यबा सिद्दीकी रही। कैरम (सिंगल) महिला वर्ग में ऐश फातिमा ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं फौजिया खलीक उपविजेता रहीं। कैरम (डबल) महिला वर्ग में शैली आर्य एवं सिमरन कुमारी संयुक्त रूप से विजेता तथा इकरा नौशाद एवं अंकिता मौर्या संयुक्त रूप से उपविजेता रही। वहीं टेबिल-टेनिस महिला वर्ग में तैय्यबा बानों विजेता तथा तय्यबा सिद्दीकी उपविजेता रहीं।
फुटबाल में शिया ब्लू ने शिया निन्जा को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। टग ऑफ वार में शिया निन्जा टीम उपविजेता तथा शिया सूर्यवीर विजेता रही।इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर मा अवनीश कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश रहे, जिनका स्वागत स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ व शाल पहनाकर महाविद्यालय के प्रबन्धक सै अब्बास मुर्तज़ा शम्सी किया। इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि *पढोंगे लिखोगें तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाबो के नवाब।
खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और खेलों के माध्यम से छात्र-छात्रओं में अनुशासन आता है। खेलने से व्यक्ति तन के साथ मन से भी स्वस्थ रहता है। शियाड स्पोट्र्स फेस्ट-2024 से हम संकल्प लेते है कि ओलम्पिक में पदक पाने वाले खिलाड़ी शिया कालेज के होंगे।
महाविद्यालय के प्रबन्धक सै. अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि विजेता छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. एस. शबीहे रज़ा बाक़री ने बताया कि यह शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 समापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
खेलों की समाप्ति के बाद विजेता टीम व खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के ‘के-हाॅल’ में हुआ।
शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रो0 बी0बी0 श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर प्रो0 अब्बास मेंहदी , प्रो0 सादिक हुसैन आबदी, प्रो0 एम0के0 शुक्ला, डाॅ0 अरमान तकवी, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ0 एजाज हुसैन, डाॅ0 सै0 अली मेंहदी, डाॅ0 नुजहत हुसैन, डाॅ0 अमित कुमार राय, डाॅ0 नाजिम खाॅ, डाॅ0 कमलजीत मिश्रा, डाॅ0 प्रबोध गर्ग, डाॅ0 सीमा राना, सहित शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहें और जब विजेता खिलाड़ी व टीम का नाम पुरस्कार वितरण हेतु पुकारा जाता था, तो सम्पूर्ण हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गुंजायमान हो जाता था, और छात्र/छात्रायें उस खिलाड़ी के नाम को बार-बार पुकार रहे थे।