अशोक सिंह
लखनऊ । जन्माष्टमी के अवसर पर नगराम इलाके के बाबा आस्तिक देव मंदिर सिद्ध दात्री मंदिर राम जानकी मंदिर समेत लोगों द्वारा घरों में सुंदर झांकियां बनाकर लयछोटे बच्चों को कृष्ण का बाल रूप प्रदान कर प्रदान कर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वही नगराम थाना परिसर स्थित मंदिर की भव्य साज-सज्जा के साथ श्री गणेश जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ द्वारा एसीपी मोहनलालगंज को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भेंट कर सम्मानित किया गया ।
समाजसेवी आरती पाल द्वारा धर्म ही सुंदर झांकी का निर्माण कर 6 माह के आर्यन को कृष्ण का बाल रूप देकर जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वही बहरौली गांव में स्थित बाबा आस्तीक देव मंदिर हरदोइया स्थित सिद्ध दात्री मंदिंर सिरौना व करोरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर समेत लोगों द्वारा घरों मे सुंदर झाकियों का निर्माण कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
नगराम पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व मे परिसर स्थित मंदिर समेत थाना परिसर की भव्य सजावट कर जन्मोत्सव मनाया गया ।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मे थाना परिवार समेत ए सी पी मोहनलाल गंज दिलीप कुमार सिंह अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन मोहनलाल गंज अशोक तिवारी पत्रकार अनुपम मिश्रा मुकेश द्विवेदी शिवा मिश्रा जय सिंह ब्रजराज सिंह अशोक सिंह मोइन खान व अन्य मीडिया कर्मी समेत ब्लाक प्रमुख गोशाई गंज डिंपल वर्मा भाजपा जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष नगराम श्याम प्यारी लोधी अमेठी मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा समाज सेवी नीलू शुक्ला रघुबर प्रसाद क्षेत्रीय प्रधान बी डी सी व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया । प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ द्वारा एसीपी मोहनलाल गंज दिलीप कुमार सिंह, प्रमुख डिंपल वर्मा व श्याम प्यारी लोधी को बुके , स्मृति चिन्ह ( राधा कृष्ण की प्रतिमा ) व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।