लखनऊ। सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के चौथे दिन रोमांचक मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई। 8-8 ओवर के इस तेज़तर्रार टूर्नामेंट में टीम हसल – महेश नमकीन, यूपी 65 – एके इंफ्रा, द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा, और पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने अंतिम चार में जगह बना ली है।
ग्रुप ए से टीम हसल – महेश नमकीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज अमित मसंद और प्रवेश अस्सुदानी ने लगातार बेहतरीन पारियां खेलीं।
ग्रुप बी में तीन टीमों के 8-8 अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा और पीएसवाईए – सिल्वर लीफ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। पीएसवाईए के गौरव मैडी और केतन धनवानी ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को आगे बढ़ाया।
सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार, 20 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी सेंटर, आशियाना में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल टीम हसल – महेश नमकीन बनाम पीएसवाईए – सिल्वर लीफ (दोपहर 12:30 बजे) के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा बनाम यूपी 65 – एके इंफ्रा (दोपहर 1:45 बजे) के बीच होगा। वहीं, दिन के अंतिम चरण में, प्रदर्शनी मैचों के बाद, शाम 5:30 बजे फाइनल खेला जाएगा।
संयोजक भीमेश अठवानी और कपिल सावलानी ने कहा कि यह टूर्नामेंट सिंधी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है।