लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शारिक (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे एसएमआर क्लब ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रिपल सेवन को 4 विकेट से हराया।
छाया ग्राउंड पर ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 104 रन बनाए। टीम से गौरव छाबड़ा (15), मनीष सिंह (19) व सोनू भारती (नाबाद 36) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एसएमआर क्लब से मोहम्मद शारिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए।
दिनेश को दो जबकि शिव श्रीवास्तव, डा.हसीब हाशमी व संजय सिंह को 1-1 विकेट मिले। जवाब में एसएमआर क्लब ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया।
विकेटों के पतझड़ के बीच डा.पीयूष कुसुमवाल ने 23 व रेहान ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ट्रिपल सेवन से मनीष सिंह व आनंद शास्त्री ने दो-दो जबकि अनिल सिंह ने एक विकेट चटकाया।