अशोक सिंह
लखनऊ।अतिरिक्त नगर पंचायत नगराम के रुप मे पहचान रखने वाली ग्राम पंचायत (नबीनगर) निवासी समाजसेवी मनोज कुमार वर्मा उर्फ नागराज का हृदय गति रुकने से शुक्रवार सुबह अचानक निधन हो गया । मनोज कुमार नागराज के आकस्मिक निधन की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई ।नवीनगर गांव में उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले शुभ चिंतक लोगों का तांता लग गया, नागराज ने पिछले कार्यकाल में स्वयं ग्राम प्रधान पद पर कार्य कर जनता में एक अच्छी छवि बनाया था वर्तमान समय में यहां की सीट महिला पद पर आरक्षित होने पर नबीनगर ग्राम पंचायत से उनकी पत्नी सुनीता वर्मा ग्राम प्रधान हैं ।मनोज कुमार वर्मा जिला सहकारी बैंक लखनऊ के संचालक मंडल के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। उनका अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव मे किया गया । परिवार में इकलौता लड़का नैतिक (राज )व बेटी तनू व पत्नी सुनीता हैं ।