Friday, March 21, 2025
More

    समाजसेवी संतोष सेठिया ने किया समरसता तहरी भोज का आयोजन

    लखनऊ। मकर संक्रांति को चिनहट क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष सेठिया ने समरसता तहरी भोज का आयोजन किया। यह समरसता तहरी भोज का आयोजन चिनहट स्थित रामलीला मैदान में समाजवादी पार्टी के बैनर तले किया गया।
    बतातें है कि संतोष सेठिया चिनहट क्षेत्र के बड़े व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। यह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए निरंतर सरकारी तंत्रों से  भी लड़ते रहते है। संतोष सेठिया के द्वारा आयोजित समरसता तहरी भोज का शुभारम्भ वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के पश्चात तहरी भोज किया गया। कार्यक्रम में अपने गीतों से रविशंकर देहाती ने समा बांध दिया।
    युवा नेता संतोष सेठिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविशंकर देहाती को सुनने के लिए और तहरी भोज का आनंद उठाने के लिए हजारों समाजवादी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर संतोष सेठिया ने कहा कि इस समरसता तहरी भोज का मुख्य उद्देश्य आपसी एकता को बढ़ाना था। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular