Tuesday, December 10, 2024
More

    मलिहाबाद में समाधान दिवस पर नहीं हो पा निराकरण 

     116 में हो पाय 5 प्रकरण का हो पाया मौके पर निस्तारण

    kamlesh verma

    लखनऊ। सरोजिनी नायडू सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम भू अध्यापित संदीप गुप्ता ने की। समाधान दिवस में कुल 116 प्रकरण आये जिसमे 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस में सबसे अधिक 42 शिकायतें राजस्व विभाग की रही जिसमे लेखपालों पर कार्य मे शिथिलता बरतने के मामले आये।वही कुछ मामलों में एडीएम ने लेखपालों को फटकार लगाई।

    समाजसेवी यूसुफ खान ने मोहान रोड पर खड़े सूखे पेड़ को हटाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एडीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
    खड़ता निवासी बुद्धि ने क्षेत्रीय लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि भूमि संख्या 828 पर लेखपाल ने जबरदस्ती नाली खुदवा दी है।जबकि भूमि के नक्शे में उस नंबर पर नाली दर्ज ही नही है। जिस पर एडीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
    पतौना माल निवासी चंद्रकली
    पिछले 5 वर्षों से अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए तहसील के चक्कर काट रही हैं।भूमि संख्या 83 में 230 वर्ग मीटर वीरपुर माल में खरीदी थी जिसका दाखिल खारिज भी हो गया है बावजूद इसके अभी तक कब्जा नही मिल पाया है।मधवापुर निवासी मकरंद ने गाटा संख्या 2314 और 2316 स्तिथ कसमण्डी खुर्द चकरोड की सीमा प्रार्थी के खेत तक है।

    उक्त भूमि को पड़ोसी ने अपने खेत मे मिला लिया है जिससे चकरोड अधूरा बना हुआ पड़ा है।जिससे प्रार्थी सहित अन्य किसानों को अपने खेतों तक आने जाने में काफी परेशानी होती है।
    समाधान दिवस में अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में पहुँची शिकायतों का निस्तारण हर विभाग सप्ताह भर में गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित करें।तहसील समाधान दिवस में एसडीएम नवीन चंद्र, सीओ योगेंद्र सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मलिहाबाद ,एसओ माल, काकोरी, एसडीओ बिजली दुर्गेश जयसवाल, ईओ प्रेमनारायण, आपूर्ति निरीक्षक संजय सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular