Wednesday, December 11, 2024
More

    पिता को गोली मारने का आरोपी पुत्र गिरफ्तार 

    लखनऊ।अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनूप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने वांछित चल रहे अमन यादव निवासी शिव मंदीर देवार रोड ननुआ विहार कोतवाली चिनहट को हरदासी खेड़ा डूडामोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

    एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक  देवा रोड स्थित कोहिनूर अपार्टमेंट में अखिलेश सिंह अपने परिवार के संग रहते है। अखिलेश एक निजी सुरक्षा कंपनी में गार्ड के रुप में तैनात हैं। परिवारीजनों के मुताबिक अखिलेश का बेटा अमन दसवीं का छात्र है। बीती 19 सितम्बर को वह जब मॉर्निंग वॉक  कर घर पहुंचे, तो देखा की उनका 19 साल का बेटा अमन कादिर कबाड़ी की दुकान पर बैठा  था। इस पर अखिलेश ने अमन को फटकार लगाई। पिता की सार्वजनिक रुप से लगाई गई फटकार नागवार गुजरी। इस दौरान पिता पुत्र में कहासुनी शुरू हो गई थी। देखते ही देखते अमन गुस्से से तमतमा उठा। वह नाराज होकर घर के अंदर चला गया।

    थोड़ी देर बाद अमन पिता की लाइसेंसी दो नाली बंदूक लेकर निकला आया था। यह देख अखिलेश ने उससे बंदूक छीनने की कोशिश की। हालांकि तब तक अमन ने गोली चला दी थी। गोली अखिलेश के जांघ पर लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर गये। वहीं गोली की आवाज सुनकर परिवारीजन व अन्य पड़ोसी बाहर निकले तो अखिलेश को जख्मी देखा। लेकिन अमन वहां से भाग निकला था।घायल अखिलेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है। वहीं परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि अमन पढ़ाई में लापरवाही करता था। जिसे लेकर अक्सर उसके पिता नारारहते थे। इसी बात पर उसे फटकार लगाई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular