Wednesday, December 11, 2024
More

    सोनू व प्रदीप ने दिलाई यूपी रेंजर्स को जीत

    18वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग

    लखनऊ। मैन ऑफद मैच सोनू (145) के शतक के बाद प्रदीप वर्मा (5 विकेट) की गेंदबाजी से यूपी रेंजर्स ने 18वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में ग्रेस क्रिकेट अकादमी को 203 रन  के बड़े अंतर से पराजित किया। डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर यूपी रेंजर्स ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 290 रन बनाये. टीम से सोनू ने तूफानी शतक जड़ा, सोनू ने 89 गेंदों पर 20 चौके व 5 छक्के से 145 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा प्रशांत गुप्ता ने 35 व प्रदीप वर्मा ने नाबाद 23 रन जोड़े। ग्रेस क्रिकेट अकादमी से सचिन शर्मा ने 7 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की।
    जवाब में ग्रेस क्रिकेट अकादमी की टीम 18.5 ओवर में 87 रन ही बना सकी।

    टीम से अंशुमान भट्ट (नाबाद 36) और शैलेंद्र सिंह व प्रशांत यादव (10-10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। यूपी रेंजर्स से प्रदीप वर्मा ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट की सफलता हासिल की। अमित सिंह व राम प्रकाश को 2-2 विकेट की सफलता मिली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular