Wednesday, December 11, 2024
More

    एसपी ने फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा 

    Rajpratap Singh 

    लखनऊ।विधानसभा चुनाव निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने बीएसएफ के अधिकारियों व अर्ध सैनिक बल के साथ बीकेटी थाना अंतर्गत चन्द्रिका देवी रोड कठवारा व बीकेटी कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने के लिए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। लोगो को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने कहा चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाएं न ही फैलने दें। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सहयोग की अपील भी की गई। किसी भी तरह की सूचना या अफवाह की जानकारी यूपी-112 पर देने की अपील की गयी।वही एसपी ग्रामीणों ने संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया तथा हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों के विषयों में भी जानकारी ली।  उन्होने बताया कि जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती तब तक पुलिस बल नियमित रूप से यह कार्यवाही करता रहेगा।फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार सहित क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ,बीएसएफ के अधिकारी अर्ध सैनिक बल बीकेटी थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा व इटौंजा थाना प्रभारी सुभाष चंद्र व भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular