Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र मोहनलालगंज(सु०) से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मोहनलालगंज कस्बा स्थित श्री कालेबीर बाबा मंदिर में माथा टेका और पूजन करने के बाद नामांकन के लिए लखनऊ कलेक्ट्रेट रवाना हो गए।
अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नामांकन करने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में उनके साथ सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया गया। प्रत्याशी विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज (सु०) के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।