Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। रविवार को विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के लग्न मैरिज लॉन में सपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के क्षत्रिय वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर एकजुट होकर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। बैठक के बाद सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के रामपुर, डीधारी, गढ़ी, पतौना, उदयपुर समेत आधा दर्जन गावों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
इस दौरान सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, सपा नेता अमरपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, राहुल सिंह चौहान, प्रियांशु सिंह, अभय प्रताप सिंह, अजीत सिंह, रानू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, ग्राम प्रधान रामपुर सत्यप्रकाश, अमित सिंह मिंटू, विजय सिंह, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, मानू सिंह, उधम सिंह, संजय सिंह, पिंकू सिंह, गुड्डू सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा महिला सभा जिला उपाध्यक्ष अंजू यादव ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत समेसी के मजरों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस, अमन, कपिल यादव, पप्पू, मुन्ना और सत्रोहन रावत के साथ बक्खाखेड़ा, अतरौली, हुलास खेड़ा और पचौरी आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर सपा के लिए वोट मांगे।