Saturday, January 18, 2025
More

    सपा ने सीसामऊ में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, वोट डालने से रोका

    कानपुर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान जारी है। इस बीच, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा का कहना है कि सीसामऊ के वार्ड 71 में स्थित हमीम कॉलेज पोलिंग बूथ पर पुलिस ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका।

    सपा ने इस आरोप के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें बताया गया कि पुलिस ने लोगों को मतदान से रोकने की कोशिश की। इसके बाद सपा ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की।

    उपचुनाव की जानकारी: उत्तर प्रदेश में कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन सीटों पर 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 34,35,974 मतदाता हैं। इन सीटों में कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

    अब तक सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुआ है, जबकि गाजियाबाद में सबसे कम वोटिंग हुई है।

    पुलिस तैनाती और मतदान प्रक्रिया: मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी लगातार चुनाव प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular