अशोक सिंह
लखनऊ। नगराम के इस्माइल नगर व हुसेना बाद गांवों मे बुधवार के दिन मोहन लाल गंज से सपा विधायक द्वारा जन संपर्क किया गया । विधायक द्वारा जनसंपर्क के दौरान लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की गयी ।
वोट भी बढ़ाएंगे बूथ भी जिताएंगे कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के मिशन बाइस में बाइसिकिल के अंतर्गत विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्षेत्र गोसाईगंज के इस्माइल नगर,हुसेनाबाद गांव में भ्रमण कर सपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियो के साथ बैठक कर ग्रामीणों को सपा शासन काल में सरकार के उपलब्धियो बताते हुए विधायक अम्ब्रीश पुष्कर ने कहा कि 2022 में सपा सरकार बनने पर सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन देने के साथ पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने व वर्गों के लोगो को सम्मान के साथ ही प्रदेश व क्षेत्र का विकास होगा। इस अवसर प्रधान अतुल यादव,प्रधान जीतू वर्मा,रामकिशोर रावत,काशी वर्मा,सहदेव सिंह वर्मा,नन्दकिशो,सदा सुख,अंकित वर्मा,मनोज वर्मा,हरिकेश रावत,सदगुरु,भाईलाल,सर्वेश कुमार,जगदीश प्रसाद,रामकुमार,हरिश चन्द्र,लवकुश भगवती प्रसाद वर्मा,सहित पार्टी के सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।