Wednesday, February 12, 2025
More

    एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण,अखंडता व एकता की दिलायी शपथ

    राज प्रताप सिंह

    सराहनीय कार्यो के लिये सीओ बीकेटी,तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको समेत 37 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
    लखनऊ। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये संकल्प दिलाया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्यो के लिये बीकेटी सीओ नवीना शुक्ला सहित तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको,छः मुख्य आरक्षी,31आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने बुधवार की सुबह लखनऊ ग्रामीण पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया।जिसके उपरान्त उपस्थिति अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न,समाजवादी,पंथ निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने,आपसी भाईचारा,बंधुता,दृढसंकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने का संकल्प दिलाया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने अपने सम्बोधन में पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुये सैकड़ो महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग,तपस्या,बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुदृढ,सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।लखनऊ ग्रामीण के आरक्षी चालक सोमकान्त सिहं को उ०प्र० के पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला सहित तीन निरीक्षको,सात उपनिरीक्षको,छः मुख्य आरक्षी व 31आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कठेरिया सहित गोपनीय कार्यालय,मीडिया व सर्विलांस सेल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular