लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,लखनऊ मंडल अजय कुमार सेठी ने किया।
इस अवसर पर सय्यद अली, ओलंपियन एवं श्रीमती रंजना गुप्ता,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी भी उपस्थित रहे जिनका स्वागत राजेश कुमार गौड़,उप क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योग का प्रारंभ किया गया एवंमुख्य अथिति द्वारा खिलाड़ियों को योग के फायदे व खिलाड़ियों को योग के प्रति जागरूक किया।
योग कार्यक्रम का संचालन मालविका बाजपेयी, योग प्रशिक्षिका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, उप क्रीड़ा अधिकारी, कृपा शंकर, बॉक्सिंग प्रशिक्षक, रविकांत,जिम्नास्टिक कोच एवं अन्य उपस्थित रहे।