Tuesday, December 10, 2024
More

    वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के स्टार कास्ट के सितारे ने मनाया सफलता का जश्न

    यह ऐसी वेब सीरीज रही है, जिसके लगभग हर पात्र को सराहना मिली है और दर्शकों ने पसंद किया है। ऐसे में वेब सीरीज की सफलता का जश्न मनाना बनता भी है। बता दें कि सीरीज के पहले सीजन में दद्दा त्यागी और उनकी फैमिली को नहीं दिखाया गया था। इसे दूसरे सीजन में ही जोड़ा गया है, लेकिन फैमिली के हर कैरेक्टर को काफी सराहना मिली है।

    मिर्जापुर सीजन 2 की अपार सफलता के बाद अब वेब सीरीज की स्टार कास्ट पार्टी करने में जुटी है। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया, अली फजल उर्फ गुड्डू पंडित और मुन्ना भईया के रोल में भौकाल टाइट करने वाले दिव्येंदु शर्मा भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अली फजल ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बॉस के साथ बेहद जरूरी मुलाकात।’ वहीं सिधवानी ने ट्वीट में लिखा है, ‘गुड्डू, त्रिपाठियों के साथ एक शाम… और यह छोटे त्यागी हैं या बड़े त्यागी?’ दरअसल इस फोटो में दद्दा त्यागी के बेटों की भूमिका में डबल रोल अदा करने वाले विजय वर्मा भी दिख रहे हैं।

    छोटे और बड़े त्यागी के तौर पर उनके रोल की भी वेब सीरीज में काफी सराहना हुई है। बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज अक्टूबर में रिलीज हुई थी और तब से अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अकसर मिर्जापुर 2 से जुड़े मीम्स वायरल होते हैं।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular