Tuesday, December 10, 2024
More

    निवेशको को उद्योग लगाने में हर सम्भव मदद करेगी प्रदेश सरकार

    जनपद कौशाम्बी में उद्योगो की स्थापना से रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे -सुरेश राही

    लखनऊ। प्रदेश के राज्यमंत्री कारागार प्रभारी सुरेश राही ने जनपद कौशाम्बी में उद्योग बन्धुओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उप्र में निवेश के लिए बहुत अच्छा माहौल बना है, देश व विदेश के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश किये जा रहें है।
    जनपद कौशाम्बी में भी लक्ष्य रूपये 300 करोड़ के सापेक्ष अब तक 110 निवेशकों द्वारा रूपये 1394 करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत किये जा चुकें है। श्री राही ने कहा कि सरकार का दायित्व केवल कार्यकाल पूरा करना नहींं होता, बल्कि एक अच्छी सरकार का दायित्व युवाओं को रोजगार व समाज के सभी वर्गों के साथ ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना होता है।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार कैसे मिलें, इसके लिए निरन्तर चिन्ता करती है, जिसके परिणामस्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर निवेश के प्रस्ताव प्राप्त किये गये है, इससे अनेक अवसर सृजित होंगे।श्री राही ने उपस्थित निवेशकों से निवेश धरातल पर उतारने से संबंधित आ रही समस्याओ को सुनते हुए कहा कि निवेश को धरातल पर उतारें, प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद उपलब्ध करायेंगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आपकी सभी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जायेगा।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश मित्रों की भर्ती की जा रही है, जो सहायता करेंगे।उन्होंने  सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निवेशकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर सम्बनिधत अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे अपने प्रोजेक्ट की पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर धरातल पर उतारें, कहीं पर भी समस्या आती है, तो तत्काल अवगत करायें, त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जनपद कौशाम्बी में उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे तथा जनपद का तेजी से विकास भी होगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular