Wednesday, December 11, 2024
More

    एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए होगी एसटीपी की व्यवस्था

    एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत 160 नगरीय निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को शासन से मंजूरी

    लखनऊ। यूपी सरकार बढ़ रहे आबादी के बोझ को देखते हुए नगरों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ ही इनमें मौजूद सुविधाओं को आबादी के हिसाब से और सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का लक्ष्य तय किया है।
    स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 160 नगर निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को शासन ने अनुमोदित कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश की बड़ी आबादी को सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

    जल्द तैयार की जाएगी डीपीआर

    राज्यस्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति के समक्ष हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की तृतीय बैठक में 160 नगरीय निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत विस्तृत सिटी सैनिटेशन एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रदेश में मौजूद सीवरेज मैनेजमेंट का पूरा ब्योरा प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में मौजूद सीवर नेटवर्क, एसटीपी और एफएसटीपी की रिपोर्ट, नगर निकायों की मुख्य नाले और नालियों के आंकड़े, गैप एनालिसिस, जिसमें वर्तमान प्रदर्शन का आंकलन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन के लिए स्ट्रेटजी का निर्धारण किया जाएगा।
    इसके अलावा प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए कॉस्ट इस्टीमेट भी प्लान में शामिल किया जाएगा। साथ ही कोर सैनिटिशन जोन में सीवर नेटवर्क और एसटीपी तक नालियों का सुदृढ़ीकरण, अवरोधन और मोड को लेकर डीपीआर तैयार की जाएगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular