Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मंगलवार को मोहनलालगंज के सत्य शिव रिसार्ट में परशुराम की जयन्ती पर सुंदरकाड व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूड़ी-सब्जी,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।
भगवान परशुराम की जयंती पर मंगलवार को मोहनलालगंज के सत्य शिव रिसार्ट में समाजसेवी सर्वेश पांडे द्वारा सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,भगवान परशुराम जी को भोग लगाकर भंडारे में पूड़ी-सब्जी,बूंदी के प्रसाद का क्षेत्रीय लोगों समेत राहगीरों को वितरण किया गया।इस मौके पर भजन गायकों ने भगवान परशुराम जी के सुंदर- सुंदर भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। भंडारे में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, केन्द्रीय ब्राहम्ण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, राजेश पांडे, देवेश पांडे,दिनेश पांडे,राकेश द्विवेदी, अनुपम मिश्रा
कैंट मंडल के भाजपा अध्यक्ष राम शंकर राजपूत, संदीप कान्त राजन समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीरों ने रूककर प्रसाद ग्रहण किया।