Friday, October 24, 2025
More

    बालक एकल में वरीय खिलाड़ियों की पहले राउंड में धमाकेदार जीत

    • आदर्श भसीन मेमोरियल अंडर-18 आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) टेनिस टूर्नामेंट

      लखनऊ, खेल संवाददाता। द्वितीय वरीय बिहार के अभिषेक सिंह, तीसरी वरीय यूपी के रोहिन राज सहित वरीय खिलाड़ियों ने आदर्श भसीन मेमोरियल अंडर-18 आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) टेनिस टूर्नामेंट में बालक एकल के पहले राउंड में जीत के साथ अंतिम 16 में स्थान सुरक्षित किया।

      उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर किया जा रहा है।

    टूर्नामेंट का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री सुहास एलवाई (आईएएस, (सचिव, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश) ने विशिष्ट अतिथिगण श्री पीयूष वर्मा (आईएफएस, (विशेष सचिव, औद्योगिक विकास) और पुनीत अग्रवाल (सचिव, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन) की गरिमामयी मौजूदगी में किया। इस अवसर  पर उद्घाटन समारोह में एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने अतिथियों का स्वागत किया।

    बालक एकल के पहले राउंड में दूसरी वरीय अभिषेक सिंह ने शानदार शॉट की बदौलत रोहन सक्सेना को 6-1, 6-1 से हराया। वहीं तीसरी वरीय  यूपी के रोहिन राज ने मोहम्मद आरिज को 6-1, 6-1 से हराया।

    जीत दर्ज करने वाले अन्य वरीय खिलाड़ियों में चौथी वरीय यूपी के मेहर एस खोसला ने  राजस्थान के यदुराज भिनाई को 6-1, 6-1 से हराया तो पांचवीं वरीय यूपी के अनुज कुमार ने अपने ही प्रदेश के हसन अनीस के खिलाफ 6-2, 6-0 से जीत दर्ज की।

    दूसरी ओर छठीं वरीय यूपी के अंश सक्सेना ने आदित्य वैभव को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में टाईब्रेक में 6-3, 4-6, 7-6 (10) से शिकस्त दी। अंश सक्सेना ने पहला सेट जीता जबकि दूसरा सेट गंवा बैठे। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमें अंश सक्सेना ने उम्दा कोर्ट कवरेज के चलते जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।

    वहीं दिल्ली के हंस आनंद ने आठवीं वरीय यूपी के रिशांत जयसवाल को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। सातवीं वरीय यूपी के अनुरुद्ध कुमार ने महाराष्ट्र के अनुराग वैद्यनाथन को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-0, 0-6, 6-1 से शिकस्त  दी।

    अन्य मुकाबलों में यूपी के कौस्तुभ सिंह ने यूपी के अनय श्रीवास्तव को 6-1, 6-0 से, यूपी के कौस्तव सिंह ने हर्ष वी सिंह को 6-0, 6-2 से, यूपी के विराट सिंह ने वैभव सरोज को 6-2, 2-6, 6-2 से, यूपी के तेजस डी कश्यप ने श्रेयांश मुखर्जी को 7-1(7-6), 1-6, 6-4 से,  यूपी के अर्जुन शर्मा ने अयान यादव को 6-0, 6-2 से और यूपी के आदित्य गायकवाड़ ने हर्ष सिंह को 6-0, 6-2 से हराया।

    दूसरी ओर शीर्ष वरीय यूपी के सानिध्य डी.द्विवेदी ने शुभ श्रीवास्तव के खिलाफ वाकओवर से जीत दर्ज की। वहीं यूपी के अली किदवई फैज को भी आरव भास्कर के खिलाफ वाकओवर मिला।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular