Monday, March 17, 2025
More

    ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद बांटी गई मिठाई

    Manoj Kumar Yadav 

    तहसील व ब्लाक सहित सभी कार्यालयों पर धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

     लखनऊ। बुधवार को मोहनलालगंज में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मोहनलालगंज में एसडीएम ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता की अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।तहसील परिसर पर एसडीएम डा०शुभी सिंह ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।सुबह 8:30 बजे तहसील कर्मियों की मौजूदगी में एसडीएम ने झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान किया।जिसके बाद मिठाई का वितरण किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ निशांत राय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उपस्थित कर्मचारियों ने सार्वभौम सिद्धांत के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए प्रतिज्ञा ली कि वह धर्म, भाषा, प्रदेश या अन्य किन्हीं भी सार्वजनिक मामलों के कारण उत्पन्न किसी झगड़े में कभी हिंसा से कार्य नहीं लेंगे। नगराम थाने में इंस्पेक्टर मो०शमीम खान व निगोहां थाने में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान एक स्वर में गाया गया और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंड की शपथ भी दिलाई गयी। इसी क्रम में नगर पंचायत मोहनलालगंज में ईओ विनय द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के मौके पर नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे, कर्मचारियों ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया।सीएचसी मोहनलालगंज में अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने ध्वजारोहण किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular