Saturday, January 24, 2026
More

    सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024: सुमित-सिकी और ध्रुव-तनीषा की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

    लखनऊ । भारत की शीर्ष वरीय बी. सुमित रेड्डी और सिकी रेड्डी की जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित युगल मुकाबले में जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सुमित और सिकी ने हमवतन एस. संजीथ और गौरी कृष्णा टीआर को सीधे सेटों में 21-10, 21-18 से हराया। यह जोड़ी टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

    भारतीय पांचवीं वरीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो ने चीन के झांग हान यू और बाओ ली जिंग को 12-21, 21-15, 21-17 से हराकर शानदार वापसी की। वहीं, सातवीं वरीय रोहन कपूर और रूत्विका शिवानी गड्डे ने नितिन एचवी और अनघा अरविंदा पी को 21-14, 21-12 से मात दी।

    Dhurv Kapila & Tanisha Crasto (India)

    पहले दौर में भारत की गैर वरीय दीप रांभिया और सिमरन सिंघी की जोड़ी ने आठवीं वरीय असिथ सूर्या और अमृता पी. को 21-15, 10-21, 23-21 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। दूसरी ओर, आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा की जोड़ी थाईलैंड के फुअनात एच और फुंगफा के के खिलाफ तीन सेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-14, 19-21, 21-17 से हार गई।

    Ayush agrwal & shruti mishra (India)

    भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन मिश्रित युगल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। बुधवार से मुख्य ड्रॉ के अन्य वर्गों के मुकाबलों की शुरुआत होगी, जहां भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular