Tuesday, December 10, 2024
More

    जी-20 इवेंट में विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभागिता करायें : आनंदीबेन पटेल

     राज्यपाल ने बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के नैक के लिए प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की

     लखनऊ ( मॉर्निंग पाइंट संवाददाता)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश में जी-20 देशों की बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ, ग्रेटर नोयडा में 01 दिसम्बर से 30 नवम्बर, 2023 तक इसकी बैठकें आयोजित हो रही हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय को इस इवेंट में उत्साह के साथ प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।  

    उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे मेधावी विद्याािर्थयों का चयन करें, जो विदेशी भाषा के जानकार हों। ये छात्र जी-20 देशों के प्रतिनिधियों से संवाद करके जानकारियों के प्रचार-प्रसार, विश्वविद्यालय के नवाचारों, स्टार्टअप, अन्य गतिविधियों के डिजिटल प्रचार और प्रदर्शनी के आयोजन आदि से हिस्सेदारी कर सकते हैं।

    राज्यपाल ने राजभवन स्थित प्रज्ञाकक्ष में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के नैक के लिए प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तुतिकरण में अपने पूर्व में दिये निर्देशों के समुचित अनुपालन के अभाव को लक्ष्य करते हुए कुलपति से पूर्व निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को कहा। विश्वविद्यालय इससे पूर्व वर्ष 2004, 2011 और 2017 में भी नैक ग्रेडिंग पा चुका है और अब चौथी बार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) दाखिल करने की तैयारी कर रहा है।

    ये भी पढ़ें :  गलन बढ़ी, सीजन का सबसे सर्द रहा यह दिन  

    राज्यपाल ने कहा कि सशक्त तैयारी के साथ ए गे्रड पाने के विश्वास से एसएसआर दाखिल की जाये। उत्कृष्ट ग्रेड मिलने से विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान होती है और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का रूझान बढ़ता है। समीक्षा में उन्होंने सभी टीम सदस्यों से मूल्यांकन के सातों क्राइटेरिया पर बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने अनेक बिंदुओं पर विवरण में कमी को लक्ष्य किया और अपेक्षित विवरण अंकन के साथ-साथ पर्याप्त गतिविधि युक्त फोटोग्राफ लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में विवरण लगाने का निर्देश भी दिया।

    क्राइटेरिया अनुसार प्रस्तुतिकरण में राज्यपाल ने लिखित उल्लेखों की पुनरावृत्ति न करने, विशेष उल्लेखों को हाइलाइट करने, सीबीसीएस में सूची संलग्न करने, शोधनीति का राइट-अप में उल्लेख करने, म्यूजियम में दर्शकों के भ्रमण की फोटो लगाने, ग्रेवांस विवरण में सुधार करने, सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को नैक हेतु तैयार कराने और उसका उल्लेख जोड़ने, बेस्ट प्रैक्टिस का डेटा युक्त विवरण लगाने जैसे अन्य विविध सुझावों के साथ कई छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी दिशा-निर्देश दिये।

    इस अवसर पर बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, कुलपति मुकेश पाण्डेय, विश्वविद्यालय द्वारा नैक तैयारी के लिए गठित टीम के सदस्य और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular