Tuesday, December 10, 2024
More

      तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : अनिकेत की गेंदबाजी से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी अंतिम चार में

    क्वार्टर फाइनल में अन्नपूर्णा किकेट क्लब को 201 रन रन से दी शिकस्त

    लखनऊ। शानदार बल्लेबाजी के बाद  अनिकेत कुमार सिंह (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अन्नपूर्णा किकेट क्लब के खिलाफ 201 रन की एकतरफा जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
    गियर क्रिकेट ग्राउंड पर आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसे उसके बल्लेबाजों ने सही साबित किया। टीम ने निर्धारित 38 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बनाए। अभय प्रताप (33 रन, 21 गेंद, 6 चौके) व रितिक मिश्रा (42 रन, 49 गेंद, 5 चौके) की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद यशवर्द्धन ने 70 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 50 रन और हर्षवर्द्धन ने 36 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
    उनका साथ देते हुए आकाश यादव ने 36 गेंदों पर 6 चौके से 41 रन और अनिकेत कुमार सिंह ने 25 रन का योगदान किया। अन्नपूर्णा किकेट क्लब से अभिषेक तिवारी ने 2 विकेट हासिल किए। कृष्णा कुमार सिंह, मणि चौधरी व नदीम अहमद को 1-1 विकेट मिले। जवाब में अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए अनिकेत की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका और 13.2 ओवर में मात्र 59 रन पर ढेर हो गया। सलामी बल्लेबाज मणि चौधरी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाते हुए दहाई  आंकड़ा पार किया।
    वहीं अन्य बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सके और जल्द पवैलियन लौट गए। आलम यह रहा कि टीम के 39 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 55 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाज लगातार आउट हो गए। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से अनिकेत कुमार सिंह ने 5.2 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हर्षवर्द्धन को दो जबकि मो.अजहरुद्दीन को एक विकेट मिला। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के अनिकेत कुमार सिंह को हरफनमौला पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular