Manoj Kumar Yadav
मोहनलालगंज में तहसीलदार ने आबकारी पुलिस टीम के साथ पांच अग्रेंजी/देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया
लखनऊ । मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने शनिवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ मोहनलालगंज कस्बे सहित मऊ, गनेशखेड़ा, अतरौली की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांचो दुकानों के रजिस्टर चेक किए और नियम के तहत शराब बिक्री करने का निर्देश दिया।
तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने शनिवार को आबकारी पुलिस के हेड कास्टेबल योगेन्द्र सिंह, विजय शंकर के साथ मोहनलालगंज कस्बा व मऊ गांव की दो अंग्रेजी शराब की दुकानों सहित मऊ, गनेशखेड़ा, अतरौली गांवों की तीन देशी शराब दुकानों का अभिलेखीय सत्यापन किया गया।
सत्यापन में शराब का स्टाक मिलान, सुरक्षा होलोग्राम एवं साफ-सफाई तथा बोतल, पव्वा का मिलान किया गया। इस दौरान दुकानदार को कोरोना गाइड लाइन से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स लगाकर ग्राहकों को शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए।तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शासन की ओर से विशेष रुप से पूरे तहसील में अभियान चलाकर शराब दुकानों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी दुकानदार गांवों से निकाली गई जहरीली शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।