Monday, December 2, 2024
More
    Homeक्राइमदस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर भेजा गया जेल

    दस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर भेजा गया जेल

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत  दस हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि स्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दस हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी विकास कुमार यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी मकदूमपुर गोमती नगर को पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
    वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि विकास यादव को न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी करने के बाद गिरफ्तार न होने पर न्यायलय  के आदेश पर एक नवम्बर 2021 के अनुपालन में छह नवम्बर 2021 को उप निरक्षक प्रभात शुक्ला द्वारा मुकदमा दर्ज किया था जिसमें युवक के विरूद्ध धारा 82 व 83 सीआरपीसी,कुर्की की कार्यवाही अमल मे लाई गई थी व फरार चल रहे युवक की गिरफ्तारी के बीकेटी पुलिस को न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया था।
    जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार द्वारा युवक पर 10 हजार का ईनाम घोषित कराया गया था। जिसे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पालिटेक्नीक चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त विकास कुमार पर लखनऊ के कई थानों में लगभग लगभग तीन दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular