Tuesday, December 10, 2024
More

     आगामी विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

    लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने व कार्यों की प्रगति जानने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित डा0एपीजेे अब्दुल कलाम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
    बैठक में मतदानकार्मिक, मतगणनाकार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, भारी व हल्के वाहन एवं ईंधन व्यवस्था, मत-पत्र व्यवस्था, मतदान,मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों,जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, टेन्ट फर्नीचर, बैरिकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन सामग्री,निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किए जाने की व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ईवीएम स्ट्रांगरूम तैयार करना एवं मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करना, प्रभारी अधिकारी नामांकन स्थलध्मतदान पार्टी प्रस्थान, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ई0वी0एम0 की सुरक्षा, कंट्रोल रूम व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी शिकायत एवं ‘‘आदर्श आचार संहिता’’, प्रभारी अधिकारी स्वीप प्लान, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, प्रभारी अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन का गठन, प्रभारी अधिकारी वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मा0 प्रेक्षक व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ‘‘सेवानियोजित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को पोस्टल मतपत्र जारी किये जाने की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा, प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज (जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति), प्रभारी अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन, प्रभारी अधिकारी समाधान, सुगम, सुविधा एवं ई0पी0डी0एस0, निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना, प्रभारी अधिकारी क्रिटिकल/वल्नरेबिल पोलिंग स्टेशन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं प्रदान करना, डिस्टिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान डी0ए0एम0, व्यय संबंधित टीमों का गठन, नामांकन व्यवस्था, नामांकन पत्र/नामांकन पत्रों के साथ लगने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को तैयार करने की व्यवस्था, डाक डिस्पैच/इंडेक्स व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामित समस्त अधिकारी अपने सौंपे गये कार्यों/दायित्वों को भलीभांति, कुशलतापूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न, कराने के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपीसिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विपिन मिश्रा,  अपर जिलाधिकारी टीजी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी एलए, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, समस्त उप जिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular