Wednesday, December 11, 2024
More

    भारत के नाम रहा पहले टेस्ट का पहला दिन , अश्विन-जडेजा के बाद रोहित का धमाका

    नागपुर। पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 177 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 56 रन बनाकर खेल रहे थे।

    रविचंद्रन अश्विन दूसरे छोर पर हैं लेकिन उन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी जिससे भारत अब 100 रन पीछे है। टीम इंडिया में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके। रोहित शर्मा 69 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है। केएल राहुल 71 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने 15वीं अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल की वापसी सही नहीं रही। रन बनाने के लिए झूझते रहे।

    बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय बॉलर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल कर दिया। 89 मैच में 450 विकेट पूरे किए। रविचंद्रन ने ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स कैरी को 36 रन पर बोल्ड किया।

    रविचंद्रन अश्विन दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे हैं। 80 मैच में 450 विकेट पूरे किए हैं। भारत ने मध्यक्रम के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टॉड मर्फी अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार को टेस्ट कैप सौंपी जबकि टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भरत को कैप दी।

    ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर और अंतिम एकादश में शामिल ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने मर्फी को बैगी ग्रीन कैप सौंपी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली बार सूर्यकुमार और भरत दोनों के परिवार को मैदान के अंदर आमंत्रित किया और टेस्ट कैप सौंपने के समारोह के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular