1 लाख के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में मारी गोली,मौत।दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग़ में महिला को उतारा गया था मौत के घाट।
दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
बता दें कि मंगलवार यानी 18 मार्च की रात को महिला बनारस से लखनऊ रोडवेज बस द्वारा आलमबाग बस स्टाप पर उतरकर अपने भाई के घर चिनहट क्षेत्र के लिए एक ऑटो (टैक्सी) बुक किया था ऑटो ड्राइवर में रस्ते में तीन और लोगों को बिठाया चालक ने चिनहट के रास्ते न जाकर दूसरे रास्ते से टैक्सी लेकर चलने लगा काफी दूर निकल जाने पर महिला ने कई बार ड्राइवर से पूछा कहा लेकर जा रहे हो तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसने अपने भाई को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर अपने साथ अनहोनी की आशंका जताई थी
मामला संदिग्ध होते देख महिला के अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र निवासी भाई ने तुरंत डायल 112 पर सूचना देकर बहन द्वारा भेजी गई लोकेशन भी पुलिस को दी थी. पुलिस को बताया था कि उसकी बहन को एक टैक्सी ड्राइवर लेकर जा रहा है. बहन ने उस जगह की लोकेशन भेजी है, मामला संदिग्ध लग रहा है सूचना पाकर रात करीब तीन बजे मलिहाबाद पुलिस लोकेशन के आधार पर मोहम्मद नगर तालुकेदारी ग्राम पंचायत के बंडा खेड़ा गांव के निकट साधन सहकारी समिति के सामने आम के बाग में पहुंची जहां पर महिला आपत्तिजनक हालत में पड़ी मिली, पुलिस ने तत्काल महिला को ट्रामा सेंटर भेज दिया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था