Sunday, February 16, 2025
More

    बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

    तीन बदमाश गिरफ्तार

    लखनऊ। चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की सोमवार सुबह चिनहट के जलसेतु इलाके में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि चार अभी भी फरार हैं।
    डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक शनिवार रात हुई ओवरसीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में लौलाई के जल सेतु के पास चिनहट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी वहां से निकल रही दो कारें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इस पर कार सवार एक युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगा जबकि अन्य आरोपी भाग निकले।
    पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अरविंद कुमार निवासी ग्राम सिटकुंडी, पोस्ट- दरियापुर, थाना मोफसिल, जिला मुंगेर को पैर में गोली लगी है। इसके अलावा बलराम कुमार निवासी ग्राम-पिलदौरी, थाना-सुलतानगंज, जिला-भागलपुर, बिहार और कैलाश बिंद निवासी ग्राम-बउअरी, पोस्ट- खेराडोरा, थाना- हवेली सड़कपुर, जिला-मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया गया है।

    चोरों ने काट दिया था अलार्म सिस्टम का तार

    पुलिस का कहना है कि चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था। इसी वजह से अलार्म बजा नहीं। सवाल यह भी है कि कहीं अलार्म पहले से खराब तो नहीं था। जानकारों के अनुसार आमतौर पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर अलार्म सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। ऐसे में तार काटते वक्त भी अलार्म बजना चाहिए था। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा चोरों ने उठाया और बड़ी आराम से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 50 फुटेज मिली है।

    90 मिनट तक बैंक को खंगालते रहे बदमाश

    सातों बदमाश शनिवार रात बैंक की दीवार में सेंध मारकर अंदर घुसे और करीब 90 मिनट तक बैंक में रहे। इस दौरान बदमाशों ने 42 लॉकर तोड़ डाले। इनमें रखी करोड़ों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। चार बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दिए थे। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तलाश के लिए देर रात कई जगह दबिश दी। शहीद पथ और आसपास लगे करीब 500 कैमरों को खंगाला। इसमें चार संदिग्ध बाइक पर आते-जाते दिखे। पुलिस का कहना है कि चोरों के अन्य साथी दूसरी गाड़ी में थे। चारों का हुलिया बैंक के सीसीटीवी में कैद बदमाशों से मिलता-जुलता दिखा।

    चार आरोपी अभी भी फरार

    पुलिस ने बताया कि आरोपी मिथुन कुमार पुत्र लुसरु बिंद निवासी ग्राम-जानकीडीह, थाना-टेटराहर, जिला- लखीसराय बिहार, सोबिंद कुमार पुत्र रामानंद बिंद निवासी पुरुषोत्तमपुर, चारगांव, थाना-असरगंज, बिहार, सन्नी दयाल पुत्र स्व.नंदलाल बिंद, निवासी अमालिया, थाना-अमरगंज, जिला-मुंगेर बिहार और विपिन कुमार वर्मा अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular