Wednesday, April 23, 2025
More

    बदमाशो ने ठेकेदार की डंडो से पिटाई सामान लूटा

    Saurabh Singh 

    पुलिस ने तहरीर बदलवाकर चोरी में दर्ज किया मामला
    लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम बाइक सवार ठेकेदार को पैदल सड़क पर चल रहे दो बदमाशो ने जबरन रोककर  धनवारा-कोराना मार्ग पर सूनसान स्था‌‌न पर  डंडो से पिटाई के बाद बाइक व 28 हजार रूपयो सहित मोबाइल, एटीएम रखा बैग लेकर भाग निकले जिसके बाद उसने पुलिस को अपने साथ हुयी घटना की सूचना दी।
    पीड़ित ठेकेदार का आरोप है पुलिस ने लूट की तहरीर बदलवाकर चोरी में मामला दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में कई जगह दबिश देने का दावा कर रही है।
    मोहनलालगंज के कोराना गांव निवासी राजाराम यादव ने बताया वो भवन निर्माण कराने का काम करता  है,शनिवार की शाम सात बजे वो अपनी बाइक से धनवारा-कोराना मार्ग होते हुये घर जा रहे थे,वो जैसे ही अपने गांव जाने वाली सड़क पर सूनसान स्थान पर पहुंचा ही था।
    तभी सड़क पर पैदल जा रहे हाथो में डंडा लिये दो नकाबपोश बदमाशो ने उस पर अचानक से पीछे से डंडो से ताबड़तोड़ कई वार कर बाइक सहित गिरने पर बाइक व बैग छिनकर भाग निकले।
    ठेकेदार राजा राम ने बताया बैग में 28हजार रूपये,मोबाइल,एटीएम,आधार कार्ड सहित हिसाब किताब की डायरी थी।
    जिसके बाद उसने पीछे से आये बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांग कर डेहवा मोड़ पर खड़े डायल 112 वाहन के पुलिसकर्मियो को अपने साथ हुयी घटना की सूचना दी,तब जाकर इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।पीड़ित ने पुलिस पर लूट की घटना को चोरी में परिवर्तित कराकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
    हालाकि पूरे मामले‌ में इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने पीड़ित द्वारा दी गयी चोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने व चोरो की तलाश में पुलिस टीमो के साथ कई ठिकानो पर दबिश देने की बात कही‌ है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular