Wednesday, December 11, 2024
More

     टैंकर ने व्यवसायी को रौंदा मौके पर मौत

    Manoj Kumar Yadav

     लखनऊ। थाना निगोहां क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार एक मौरंग सीमेंट के व्यवसायी की बाइक में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मारकर रौंदते हुए मौके से भाग निकला और टोल प्लाजा पर टैंकर छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
    निगोहां क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव निवासी प्रदीप उर्फ डब्बलू सिंह की गांव के मोड़ पर हाइवे किनारे मौरंग सीमेट ट्रेडर्स की दुकान है। शक्रवार दोपहर प्रदीप उर्फ डब्बल सिंह (42) अपनी बाइक से सुदौली मोड़ के सामने कट से हाइवे पार कर निगोहां कस्बा जा रहा था कि सुदौली मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। प्रदीप टक्कर लगने के बाद टैंकर के टायरों के नीचे आ गये और टैंकर उन्हें रौंदते हुए मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने आनन फानन टोल प्लाजा पर फोन कर टैंकर को रुकवाने की सूचना दी जिसके बाद टोल प्लाजा पर टैंकर छोड़कर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
    जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टोल प्लाजा के पास से टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी रीता और एक 12 वर्षीय बेटा कान्हा है। प्रदीप की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular